WhatsApp Channel Kaise Banaye? ये सवाल आपके मन भी आता होगा तो इसी सवाल को ध्यान मे रखते हुए हमने आपके लिए ये ब्लॉग पोस्ट लिखा है। आप ये भी सोचते होंगे की WhatsApp channel क्यू बनाए और ये किस काम मे या सकता है।
जैसे की आप जानते है की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों के द्वारा काफी इस्तमल किया जाता है। और सोशल मीडिया से काफी सारे लोग पैसे भी कमाते है अपना खुद का एक फैन बेस तयार करते है अगर आपके पास भी कोई काबिलियत है या skills है तो आप भी सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे काम सकते है।
आप को किसी के पास काम भी नहीं करना पड़ेगा और आप एक इंडिपेंडेंट एम्प्लोयी बन जाओगे। जितना आप सरकारी नोकरी से नहीं काम सकते उतना आप ऑनलाइन काम करके कमा सकते है बस आपको ऑनलाइन चीजों को समज आना चाहिए।
Table of Contents
WhatsApp channel पर क्या कर सकते है। क्या WhatsApp channel से पैसे काम सकते है?
WhatsApp एक फ्री टूल है जहा पर आप अपना अकाउंट ओपन करके आपके पास जिनके भी मोबाइल नंबर है उनके साथ आप चैट कर सकते हो। WhatsApp इसी के लिए बना था 2009 मे की आप जिनको जानते हो उनके साथ चैट के जरिए बात कर सको और अपनी दूरिया कम कर सको।
जैसे-जैसे WhatsApp आगे बडता गया वैसे-वैसे उसमे नए-नए features आते गए जैसे की video call कर सकते है आप WhatsApp से फोन भी कर सकते है उसके बाद आप WhatsApp group भी बना सकते हो और आप उसमे WhatsApp community भी create कर सकते हो।
अभी latest WhatsApp मे नया updates आया है की आप अब WhatsApp channel बना सकते हो और अपना एक तगड़ा फैन बेस तयार कर सकते हो। WhatsApp channel कई बड़े लोगे के अकाउंट है जैसे की हमारे PM श्री नरेंद्र मोदी जी का भी अकाउंट WhatsApp channel पर बना हुआ है।
WhatsApp channel से पैसे कैसे कमा सकते है?
जैसे की आप जानते है की WhatsApp पर कोई भी monetization का ऑप्शन नहीं है YouTube की तरह Facebook की तरह और कई सारे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह पर आप monetization का ऑप्शन नहीं होने के बावजूद भी WhatsApp से पैसे काम सकते है।
YouTube और Facebook पर monetization एक ऑप्शन होता है पैसे कमाने का जो की उसी प्लेटफॉर्म ने प्रवाइड किया हुआ रहता है। monetization के अलावा भी बहुत सारे दूसरे भी तरीके है पैसे कमाने के जहा से youtubers और अन्य लोग कमाते है।
उसी चीस को आपको फॉलो करना है और पैसे कमाने है। उसके लिए आपको पयले अपने WhtsApp channel पर अच्छे खासे followers बड़ाने पड़ेंगे उसके लिए आपके पास कोई न कोई skill होनी चाहिए।
WhatsApp Channel Kaise Banaye full process ( step by step ) on android
अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप आसनी से WhatsApp पे अपना channel बना सकते हो आउएर उससे कई सारे लाभ ले सकते हो। आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करके अपना WhatsApp Channel Kaise Banaye ये सवाल सुलजा सकते हो। (follow the bellow steps)
step 1 – सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोनए मे whatsapp को खोलना होगा।
step 2 – अगर आपका whatsapp upadeted है तो आपको नीचे updates का ऑप्शन शो करेगा whatsapp ने status की जगह अब updates का ऑप्शन दिया है।
step 3 – updates पे क्लिक करने के बाद आपको status दिखाएंगे ऊपर आपको कोई भी whatsapp channel create करने का ऑप्शन नहीं दिखाएगा। उसके लिए आपको नीचे स्क्रॉल कैट हुए आना है। वह पे आपको channel का ऑपईऑन शो करेगा ।
step 4 – updates मे नीचे स्क्रॉल करते हुए आने के बाद आपको चैनल का ऑप्शन दिखेगा चैनल के दूसरे साइड पे plus के ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन शो करेगा “create channel” और “find channel” आपको create channel पर क्लिक करना होगा।
step 5 – create channel पर क्लिक करने के बाद आपके smartphone पे कुछ ऐसा शो करेगा। उसके बाद आपको नीचे continue पे क्लिक करना होगा।
step 6 – continue पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर कुछ ऐसा दिखेगा जहा पे आपको तीन ऑप्शन शो करेगा सबसे पहले आपको प्रोफाइल फोटो का ऑप्शन शो करेगा जैसे आप whatsapp dp रखते हो उसी तरह यह पर भी आप फोटो रख सकते हो। उसके बाद आप चैनल का नाम रखा सकते हो और discription भी लिख सकते हो की आपका channel किस के बारे मे है। सब होने के बाद आप नीचे create channel पर क्लिक करे।
step 7 create channel पर क्लिक करते ही आपका channel create हो जाएगा
आपको इसमे बहुत कुछ कस्टमाइज़ कर सकते हो जैसे की आप इसमे whatsapp dp की तरह अपना चैनल जिस भी केटेगरी मे बनाया है उसके रिलेटेड आप प्रोफाइल फोटो लगा सकते है। याफिर आपने अगर अपना चैनल अपने खुद के नाम पर रखा है तो आप अपना फोटो whatsapp dp की तरह यह भी अपना फोटो लगा सकते हो।
आप इसको ग्रोव करने के लिए बहुत कुछ कर सकते हो जैसे की आपको चैनल के ओपोसीट साइड पर चैनल लिंक का ऑप्शन शो कर रहा होगा आप उसको कॉपी करके अन्य ग्रुप्स मे शेयर करके अपने फॉलोवर्स बड़ा सकते हो और चैनल पर अफिलीएट लिंक्स भेज कर भी leads जेनरैट कर सकते हो।
अगर आपको लेख पड़ने मे ज्यादा कोई रुचि नहीं है तो आप नीचे दिए गए youtube video को भी देख सकते हो और WhatsApp Channel Kaise Banaye ये सिख सकते हो।
video tutorial for WhatsApp Channel Kaise Banaye
अगर ये लेख आपको पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साजा कर सकते है और हमारे काम के साहस को बड़ा सकते है।
नमस्ते, मेरा नाम सौरभ है और मुझे नई चीज सिकना और लिखना अच्छा लगता है। मुझे आर्टिकल लिखने मे 2 साल का अनुभव है और ए काम मुझे अच्छा लगता है। और मुझे आशा है की मेरे इस लेख मे आपको पूरी जानकारी मिली होगी।