PM SURYODAY YOJAN APPLAY ONLINE : सरकार खरीदेगी 1 करोड़ लोगों से बिजली। क्या है सूर्योदय योजना? कैसे मिलेगा लाभ? कौन डाल सकता है आवेदन?

PM SURYODAY YOJANA 2024 – हाल ही मे अयोध्या मे 22 जनवरी को प्रधान मंत्री के हातो राम मंदिर मे राम जी का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था। जो की पूरे भारत मे टीवी न्यूज चैनल पर देखा गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसे ही राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ दूसरे दिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नई योजन को हरी झंडी दिखा दी जो की है प्रधान मंत्री सूर्योदय योजना जो की काफी चर्चा मे रही थी।

और आपको बात दे की शायद भारत सरकार आपसे बिजली भी खरीद सकते है जो की आप अपने रूफ़टोप सोलर पैनल से बनाएंगे।

PM Suryoday Yojana क्या है।

प्रधान मंत्री सूर्योदय योजना एक भारत सरकार द्वारा जारी की हुई योजना है जो की नरेंद्र मोदी जी ने 23 जनवरी को लोगों को बताया था अपने सोशल मीडिया हैन्डल द्वारा। अगर हम बात करे सूर्योदय योजन के बारे तो ये एक सौर ऊर्जा योजना है।

इस योजना के तहत भारत के जो उपभोक्ता है उनके घरों के छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्तापित की जाएगी भारत सरकार द्वारा ये योजना अभी अभी शुरू हुई है तो शूरवात मे इस योजना के तहत 1 करोड़ भारत उपभोक्ता के घरों पर रूफ़टोप सोलर पैनल स्तापित किए जायेगे। शायद आगे और भी करेंगे।

भारत की अबतक की सौर क्षमता क्या है।

नवीन एव नवीकरनीय मंत्रालय के द्वारा दिसम्बर के कुछ आकडे सामने लाए है जो की है ये दिसम्बर 2023 मे भारत के पास सौर ऊर्जा स्थापित क्षमता लगभग 73.31 गीगावॉट थी उसमे से भारत मे केवल 11.08 गीगावॉट रूफ़टोप सौर ऊर्जा स्थापित क्षमता है।

समग्र सौर क्षमता की बात करे भारत मे आपको जो राज्य सबसे ऊपर दिखेगा वो है राजस्थान जिसके पास पूरे 18.7 गीगावॉट ऊर्जा का निर्माण किया जाता है। और दूसरे नंबर की बात करे तो उसमे है गुजरात जो की 10.5 गीगावॉट की ऊर्जा का निर्माण करता है।

अगर हम बात करे रूफ़टोप सोलर पैनल की तो उसमे नंबर 1 पर नजर आता है गुजरात जो की 2.8 गीगावॉट बिजली का उत्पादन किया जाता है और दूसरे नंबर पर है महाराष्ट्र जो की 1.7 गीगावॉट बिजली का उत्पादन करता है।

रूफ़टोप सोलर प्रोग्राम ( 2014 )

रूफ़टोप सोलर प्रोग्राम जो की बीजेपी की सरकार जब बनी थी मतलब की 2014 मे तब भारत सरकार नर इस प्रोग्रम की शूरवात की थी जो की है rooftop solar program और अब भी भारत सरकार ने इस प्रोग्राम की शूरवात की है।

रूफ़टोप सौर ऊर्जा को बड़वा देने के लिए सरकार ने शुरू की हुई योजना थी इसका केन्द्रीय वित्तीय सहायता देना भी एक हेतु था और सरकार का 2026 तक रूफ़टोप सौर ऊर्जा स्थापित क्षमता को 40 गीगावॉट तक बडाना है।

PM Suryoday Yojana का क्या उद्देश्य है।

इस योजना का उद्देश्य ऐसा है की हमारे देश के जो मद्यम वर्ग के जो लोग है उनका बिजली का बिल जो है वो काम आए और बिजली की बचत हो और जो की भारत की ऊर्जा क्षेत्र मे भारत के लोगों की आत्मनिर्भरता बड़े।

भारत सरकार का यही उद्देश्य है भारत के ज्यादा से ज्यादा लोग बिजली के क्षेत्र मे आत्मनिर्भर बने जो की इस लक्ष्य की भारत सरकार बकूभी निभा रही है और भारत के लोगों को मुफ़्त मे रूफ़टोप सोलर पैनल दे रही है।

PM Suryoday Yojana का क्या लाभ है। (benefit)

अगर हम बात करे की इस योजना का लाभ किसे होगा तो इस योजना की लाभ सीधे मद्यम वर्ग यानि की गरीब लोगों को होगा और उनका कई सरा बिजली का बिल बच जाएगा।

PM Suryoday Yojana की क्या विशेषताए है। (key features)

अगर हम बात करे की PM SURYODAY YOJAN की क्या विशेषताए है तो पहले तो इस योजना के तहटत लगभग 1 करोड़ माध्यम वर्ग के लोगों को अपना खुद का रूफ़टोप सोलर पैनल मिल जाएगा जो की मार्केट मे काफी महँगा बिकट है और इस योजना के तहत बिजली की भी काफी बचत हो जाएगी।

और आगे चलकर लोगों को सरकार से बिजली नहीं खरीदनी पड़ेगी बल्कि लोग सरकार को अपनी बची हुई बिजली बेच पायेगे ऐसा सरकार का दावा है। और ऐसा हमरे देश मे होना काफी अछि बात है।

PM Suryoday Yojana की पात्रता है। (eligibility)

प्रधान मंत्री सूर्योदय योजना जो की भारत मे जारी हुई है तो इसका लाभ केवल भारतीय को ही मिलेगा अगर कोई भारत का है और विदेश मे रहने गया है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है और हमने कुछ बाते बताई है जो की आपको पता होनी चाहिए की इस योजना के लिए किसकी पात्रता हो सकती है उसके बाद ही आप इस योजना मतलब की सूर्योदय योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

  • अगर कोई ईस योजना के लिए आवेदन कर रहा है तो उसे भारत का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए आपके परिवार की आय 1 से 1.50 लाख से उपर नहीं होनी चाहिए।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज आपके पास होने चाहिए।
  • आवेदक किसी भी सरकारी सेवा से जुड़ा नहीं होना चाहिए।

PM Suryoday Yojana के लिए क्या-क्या दस्तावेज है। (document)

अगर आप प्रधान मंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करते हो तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और आपके पास अगर इनमे से कोई भी दस्तावेज नहीं है तो आप आवेदन नहीं कर सकते हो अगर आपके नीचे दिए गए सभी दस्तावेज है तो आप आवेदन कर सकते हो। आप नीचे दिए गए दस्तावेज देख सकते हो।

  • आधार कार्ड ( adhar card )
  • रहिवासी प्रमाणपत्र ( address proof )
  • बिजली का बिल ( electric bill )
  • आय प्रमाणपत्र ( income certificate )
  • मोबाइल नंबर ( mobail number )
  • बैंक पासबूक ( bank passbook )
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो ( small size photo )
  • राशन कार्ड ( Rashan card

PM Suryoday Yojana का portal (gov.in)

Official portal https://pmsuryaghar.gov.in/

PM Suryoday Yojana online process

इस योजना के आवेदन करना बहुत आसान है जो की आप 8 से 9 प्रोसेस मे पूरा कर सकते है हमने नीचे आपको पूरा प्रोसेस बात दिया है जो की आप फॉलो करके इस योजना का लाभ उठा सकते हो।

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के अफिशल वेबसाईट पर जाना होगा जो की है https://pmsuryaghar.gov.in/ ठीक है।
  • इसपे जाने के बाद आपको होम पेज पर apply को सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपका जो भी फोरम ओपन होगा उसमे आपको अपना राज्य और जिल्हे के साथ बाकी जानकारी भरणी होगी।
  • इसके बाद आप बिजली बिल दर्ज करे।
  • विद्युत खर्च जानकारी भरे और बेसिक जानकारी भरने के बाद सोलर पैनल डिटेल्स डाले।
  • अब अपने छत का एरिया माप कर भरे।
  • आपके छत का जो एरिया निकलेगा उसके अनुसार ही आपको रूफ़टोप सोलर पैनल के लिए अप्लाइ करना पड़ेगा।
  • इसके बाद सरकार आपके फोरम को जाचने के बाद सरकार आपके बैंक उतना amount डाल देगी।

इस तरह से आप रूफ़टोप सोलर पैनल के लिए आवेदन कर सकते है और रूफ़टोप सुविधा का आनंद ले सकते है जो की आम आदमी को काफी अच्छा लगेगा और बिजली का बिल भी काम आएगा।

pm narendra modi talk on pm suryoday yojna on 22 janvary on pran pratishtha of ram mandir

FAQ

भारत में सरकार से फ्री में सोलर पैनल कैसे प्राप्त करें?

अगर आपको भारत मे सरकार से फ्री मे सोलर पैनल प्राप्त करने है तो सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना चल रहे जिसमे की आपको बस सरकार की अफिशल वेबसाईट पर जाना है और अप्लाइ करना है।


रूफटॉप सोलर स्कीम क्या है?

रूफ़टोप सोलर स्कीम क्या है ये सवाल काफी लोगों के मन मे आता होगा तो बात दे की सरकार सरकार रूफ़टोप सोलर स्कीम चला रही है जिसको की आप प्रधानमंत्री सूर्योदय योजन भी कह सकते हो।


सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में आवेदन कैसे करे?

रूफ़टोप सूर्योदय मे आवेदन करना बहुत ही आसान है जो की आपको बस सरकार की अफिशल वेबसाईट पर जाना है और apply rooftop solar के ऑप्शन पर क्लिक करना है।


फ्री सोलर पैनल योजना क्या है?

फ्री सोलर पैनल योजना की बात करे इसे प्रधानमंत्री सूर्योदय योजन कहते है और इसे सरकार ने हाली मे बताया है।

Leave a Comment